Wednesday, May 6, 2015

US राष्ट्रपति का रोजाना कार्यक्रम कैसा होता होगा।

खबरी -- क्या तुम अनुमान लगा सकते हो की US राष्ट्रपति का रोजाना कार्यक्रम कैसा होता होगा। 


गुप्पी -- क्यों नही, जैसे सुबह नो बजे वो एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे जिसमे यमन में हवाई हमलों का समर्थन किया जायेगा, दस बजे सेना के एक कार्यक्रम में यमन में हथियार भेजने की घोषणा करेंगे, उसके बाद 11 बजे मानवाधिकार मंच के प्रोग्राम में यमन में होने वाली मौतों पर नाराजगी जाहिर करेंगे, 1 बजे यमन में मानवीय सहायता भेजने के प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा, 3 बजे यमन के हवाई हमलों में शामिल करने के लिए विदेश सचिव को यूरोप के दौरे पर भेजेंगे और शाम को 5 बजे विदेश मंत्री को यमन में शांति की संभावना पर विचार करने अरब देशों के दौरे पर भेजकर गोल्फ खेलने चले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.