Tuesday, April 26, 2016

Vyang -- IIT's में संस्कृत लागु करने का समर्थन

खबरी -- मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की IIT में संस्कृत लागु करने की घोषणा पर तुम्हारा क्या विचार है ?

गप्पी -- मैं IIT 's में संस्कृत लागु करने का समर्थन करता हूँ। इसके निम्न कारण हैं।
             1.  देश में मंदिरों,  घाटों और गलियों में धक्के खाते हुए तिलकधारी ब्राह्मणो को रोजगार मिलेगा और लोगों का पीछा छूटेगा।
             2.  शादी में फेरे करवाने के लिए या सत्य नारायण की कथा करवाने के लिए फिर जो पंडित आएगा उसका परिचय इस तरह होगा  प. छछूंदर नाथ मिश्रा - प्रोफसर IIT खड़गपुर। इससे यजमान का रोब  बढ़ेगा।
             3.   संघ में भी कहने को कुछ पढ़े लिखे लोग हो जायेंगे।
             4.  IIT में नए शोध के अवसर पैदा होंगे। जैसे - कान से बच्चा पैदा होना , आदमी की धड़ पर हाथी या दूसरे पशु का सर लगना।
             5. विदेश से कोई पढ़ने नहीं आएगा इसलिए वेदों का सारा ज्ञान हमारे देश को ही मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.